शामली, जुलाई 12 -- शुक्रवार को शहर के जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पांच दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के तीसरे दिन गाइड्स ने द्वितीय सोपान एवं तृतीय सोपान की विभिन्न परीक्षाएं दी। जिसमें कंपास की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, नक्शा बनाना, पढ़ना, आदि सम्मिलित थी। रात्रि के समय सभी गाइड्स द्वारा कैंप फायर का आयोजन किया गया। जिसमें सहारनपुर की गाइडस द्वारा शिव स्त्रोतम एवं रुद्रप्रयाग द्वारा पहाड़ी गीत सुनाकर सबका मन मोह लिया। कैंप में प्राचार्य शुलभ मित्तल, जिला सचिव डॉ. हीरा सिंह, गायत्री देवी, मेरठ से एलटी गाइड रिहाना सुल्तान एवं जनपद शामली से जिला संगठन आयुक्त गीता रानी, जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद शामली से वीके पांडे, सरिता, सहारनपुर से मिथिलेश श्रीवास्तव, पौड़...