रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर संवाददाता। जिलाधिकारी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11 (वाणिज्य संकाय) में 15 सीटें रिक्त हैं। ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिले के इच्छुक छात्र-छात्राएं इन रिक्त सीटों के लिए आवेदन करें। दाखिला प्रक्रिया मेरिट आधार पर की जाएगी। यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की तलाश में हैं। आवेदन प्रक्रिया के लिए विद्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...