मोतिहारी, फरवरी 15 -- मोतिहारी,निप्र। जवाहर नवोदय विद्यालय, पिपराकोठी में ई-सेल मोतिहारी के तत्वावधान में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्राचार्या सुष्मिता सिंह, ई-सेल मोतिहारी के फैकल्टी इंचार्ज प्रो. चंद्रशेखर सिंह चंदेल व को-ऑर्डिनेटर नवीन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्राचार्या सुष्मिता सिंह ने ई-सेल की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल छात्राओं की आत्मनिर्भरता और उद्यमिता कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाएं और समाज में सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करें। कार्यक्रम के दौरान ई-सेल के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को विभिन्न स्टार्टअप अवसरों, स्वरोजगार के तरीकों और बिहार सरकार की ...