घाटशिला, अक्टूबर 4 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बालिकुड़िया मौजा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ हमारा विद्यालय कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में 50 छात्र छात्राओं ने पेंटिंग पोस्टर बनाए। प्रदर्शनी विद्यालय लाइब्रेरी में लगाई गई थी जिसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने किया। कक्षा 7 और 8 के विद्यार्थियों ने 30 चित्र बनाएं जिसमें अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अलग-अलग रंगों के माध्यम से स्वच्छता दिखाने का प्रयास किया। चित्रों में झाडू लिए हुए व्यक्ति को दिखाया। कुछ चित्रों के माध्यम से कहीं भी कचरा ना फेंकने का संदेश दिया गया। अलग-अलग रंग के डस्टबिन दिखाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।प्राचार्य ने कहा कि गांव तक स्वच्छता पहुंचाएं। प्राचार्य द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़...