कोडरमा, नवम्बर 21 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो में शुक्रवार को लोकतंत्र की पाठशाला के अंतर्गत आदर्श युवा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चाराडीह पंचायत की मुखिया अनीता देवी उपस्थित रहीं। इसके साथ विद्यालय के प्राचार्य कुमार अश्विनी अमिताभ, पंचायत समिति सदस्य रश्मि दास और कृष्ण दास भी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ की गई। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने पंचायत के विभिन्न पदाधिकारियों की भूमिका निभाई। छात्रा अनामिका कुमारी ने बाल मुखिया, काजी सैजीदुल इस्लाम ने पंचायत सचिव और असीम राज ने सहायक सचिव की भूमिका निभाई। इसी प्रकार अन्य छात्रों ने रोजगार सहायक, कृषि सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता की भूमिकाएँ...