हजारीबाग, मई 14 -- हजारीबाग। बोंगा स्थित जवाहर नवोदय के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। 10वीं के टॉपरो में सूरज कुमार साव96%अनीश कुमार 95.8%और हर्ष कुमार94%अंक लाया वहीं 12वीं साइंस मे संध्या भारती85.8%अंकिता कुमारी81%और विचिलिता नंदनी77.6%वहीं आर्ट्स में प्रीति कुमारी 88.2%संदीप कुमार मेहता 85.8%और सिमरन कुमारी के 85.4% अंको के साथविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने शत-प्रतिशत सफलता पायी। इस अवसर पर प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...