मुजफ्फर नगर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के बघरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से कक्षा 9 का छात्र आर्यन रविवार दोपहर से लापता है। इसकी सूचना पर परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय में पहुंचे। उन्होंने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। गांव अलीपुरकलां निवासी आतिश कुमार का 14 वर्षीय बेटा आर्यन कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा में 9 में पढ़ता है। परिजनों ने बताया कि आर्यन का एडमिशन वर्ष 2022 में विद्यालय में कक्षा 6 में कराया था। दो माह की छुट्टिया पूरी कर आर्यन कुछ दिन पहले ही विद्यालय पहुंचा था। उन्होंने बताया कि आर्यन का विवाद विद्यालय के एक छात्र से हो गया था। इस बात पर प्रिंसिपल ने उसे डांट दिया था। इसके बाद से आर्यन लाप...