कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में कक्षा छह के लिए चयनित 18 छात्रों को प्रवेश मिलेगा अथवा नहीं। इसको लेकर फिलहाल अभी संशय बना हुआ है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रवेश समिति से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट भी डीएम ने तलब की है। जवाहर नवोदय विद्यालय टेवा में कक्षा छह में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को छात्रों का चयन हुआ था। चयन होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी अभिलेखों के साथ छात्रों को मई माह में बुलाया। सभी के अभिलेखों की विधिवत जांच हुई। जांच के बाद अचानक प्रवेश समिति ने 18 छात्रों की उम्र को संदेह जताते हुए प्रवेश की प्रक्रिया रोक दी और उनको चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया। अभिभावकों ने प्रवेश समिति से इसकी वजह पूछी तो उनको बताया गया कि छात्रों की लंबाई ज्यादा है। इससे...