लखीसराय, दिसम्बर 11 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर शुक्रवार को होनी है। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2026 को लेकर जिले में तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संचालन को लेकर शिक्षाधिकारियों ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। डीईओ ने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने केंद्रों पर आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार वीक्षण कार्य, कार्यालय व्यय तथा अन्य मदों के लिए आवश्यक मांग पत्र समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा दिवस पर किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके ...