महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज को एनसीसी की सौगात मिली है। कालेज को 102 बटालियन एनसीसी गोरखपुर से जेडी/जेडब्ल्यू एक टुकड़ी की मंजूरी मिली है। इसमें 100 कैडेट्स की मंजूरी दी गई है। इस मंजूरी के साथ ही इसी सत्र से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा। एनसीसी के लिए प्रधानाचार्य राकेश राय काफी समय से लगे हुए थे। अथक और निरंतर प्रयासों से यह संभव हो सका है। इस उपलब्धि में डॉ. रंजन कुमार सिंह (एनसीसी सी प्रमाणपत्र धारक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) का भी योगदान है। इस उपलब्धि पर उप-प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण एवं विद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...