बिहारशरीफ, जनवरी 4 -- समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को किया गया सम्मानित फोटो : राजगीर जेएनवी-राजगीर में सफल छात्रों को पुरस्कृत करते डीएम कुंदन कुमार व अन्य। राजगीर, निज संवाददाता। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के 16 छात्रों का वर्ष 2025 में आईआईटी में चयन हुआ है। इसके अलावा, 18 छात्रों ने नीट, दो ने एम्स व 13 छात्रों ने विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल लिया है। शनिवार को कन्वेंशन सेंटर में समारोह आयोजित कर सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। डीएम कुंदन कुमार, जेएनवी के सहायक आयुक्त एनसी कर, टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के उपाध्यक्ष देवांग पांड्या, आशीष कुमार व नागेन्द्र सिंह ने छात्रों को सम्मानित किया। डीएम ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने में इन छात्रों का अहम योगदान होगा। उन्होंने अभिभावकों ...