संतकबीरनगर, दिसम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को पूर्वांचल जनशक्ति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रतिष्ठित एलुमनी वेद प्रकाश राय का आगमन हुआ। उनके आगमन से विद्यालय परिसर में उत्साह और स्नेह का वातावरण व्याप्त हो गया। विद्यालय पहुँचने पर उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और आवासीय शिक्षण व्यवस्था में रह रहे मेधावी विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने छात्रों का उनके कैरियर, विषय चयन और भविष्य की संभावनाओं पर व्यक्तिगत रूप से मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। इस दौरान 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों ने उत्साहपूर्वक अपनी जिज्ञासाएँ प्रस्तुत कीं, जिनका श्री राय ने सहज, व्यावहारिक और प्रेरक त...