चंदौली, अप्रैल 28 -- चंदौली। जिले के चहनियां विकास खंड के बैराठ में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र शिवम कुमार का आईएएस परीक्षा में चयन हो गया है। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में वह 763वीं रैंक हासिल किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से जिले के साथ ही विद्यालय और परिवार का नाम रौशन किया है। इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों खुशी व्याप्त है। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य संजय मिश्र ने बताया कि शिवम कुमार ने वर्ष 2011 में जवाहर नवोदय विद्यालय से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी। दसवीं कक्षा में सीबीएससी की ओर से सर्टिफिकेट आफ मेरिल प्रदान किया गया था। इसके बाद चयन दक्षना फाउंडेशन के लिए हुआ जो कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय के मेधावी छात्रों को आईआईटी और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के...