अमरोहा, जुलाई 27 -- डीएम निधि गुप्ता ने शनिवार शाम जवाहर नवोदय विद्यालय बसेड़ा तगा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं को गंभीरता से परखा। छात्र-छात्राओं से विद्यालय की व्यवस्थाओं के संबंध में बात की। भोजन की गुणवत्ता चेक की। विद्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिलीं, उनमें सुधार करने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया। डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पहले की तुलना में व्यवस्थाओं में सुधार मिला है। बिजली से संबंधित समस्या मिली है, उसका समाधान कराने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया है। शेष सभी व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...