कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय, कोडरमा की विद्यालय प्रबंधन समिति (वीएमसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के समग्र प्रबंधन, शैक्षणिक गुणवत्ता तथा आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान विद्यालय परिसर में सोलर प्लांट की स्थापना, विद्यालय कर्मियों के लिए स्टाफ रूम एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु पाइपलाइन अधिष्ठापन सहित अन्य आवश्यक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही आगामी माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। उपायुक्त ऋतुराज ने वि...