हापुड़, जनवरी 12 -- जवाहर नवोदय विद्यालय नवादा में विद्यार्थियों के लिए विशेष केमिस्ट्री कक्षा आयोजित हुई। जिसमें कक्षा 10 के छात्रों को रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण अध्यायों को सरल, रोचक और प्रयोगात्मक शैली में समझाया गया। पूरी कक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं ने गहरी रुचि, अनुशासन और जिज्ञासा का परिचय दिया। शिक्षक अमित कुमार शर्मा ने कठिन अवधारणाओं को दैनिक जीवन के उदाहरणों के माध्यम से सहजता से समझाया। कक्षा संपन्न होने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र, उपप्रधानाचार्य वीके रघुवंशी, हिंदी शिक्षक केके चौधरी ने शिक्षक का आभार जताते हुए उन्हें सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...