पाकुड़, जुलाई 11 -- महेशपुर। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 में सत्र 2025-26 में कक्षा 11 (विज्ञान एवं कला संकाय) में रिक्त स्थानों पर नामांकन हेतु निर्धारित 12 जुलाई 2025 को आयोजित की जाने वाली ऑफलाइन प्रवेश परीक्षा, अपरिहार्य कारणों से मुख्यालय, नवोदय विद्यालय समिति, नोएडा (उत्तर प्रदेश), 201307 द्वारा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है। परीक्षा की अगली तिथि की सूचना जवाहर नवोदय विद्यालय पाकुड़-1 की आधिकारिक बेवसाइट https:/navodaya.gov.in/ nvs-school/PAKUR-1/en/home/ तथा समाचार पत्रों के माध्यम से यथासमय उपलब्ध करा दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने दिया है। उन्होंने बताया कि संबंधित बच्चों को असुविधा न हो, इस बात का ख्याल रखते हुए ...