बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले में 14 केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में पंजीकृत 7,175 में से 3,882 ने किनारा कर लिया। केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षार्थियों को गाइड लाइन का पालन करते हुए केंद्रों में बैठाया गया। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को कक्षा छह में प्रवेश मिलेगा। जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को कक्षा छह में प्रवेश मिलता है। शनिवार को जिले में 14 केंद्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय की यह परीक्षा कराई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीके राय ने बताया कि परीक्षा में 7,175 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। सुबह 11:30 बजे से केंद्रों पर परीक्षा...