दुमका, दिसम्बर 14 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिला के 10 केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन को लेकर पर्याप्त संख्या में प्रत्येक विद्यालय में विक्षक की नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट एवं अन्य अनुचित साधन का प्रयोग पूर्णतः वर्जित था। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के समय सभी परीक्षार्थियों का मुख्य द्वार पर ही गहन जांच की गई। परीक्षा केन्द्रों के बाहर परीक्षार्थियों के बैग आदि सामानों को रखवा दिया गया था। किसी भी सामानों को परीक्षा केन्द्रों के अंदर ले जाने की अनुमति दी गई। परीक्षा केन्द्र कुल आवंटित 3388 परीक्षार्थियों में 2359 उपस्थित एवं 1029 अनुपस्थित थे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रप्रवेश परी...