सीवान, जून 26 -- मसीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर से सटे करमली हाता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में विशेष अभियान के तहत कक्षा एकादश विज्ञान में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। वैसे अभ्यर्थी जो वर्तमान सत्र 2025 में सीबीएसई या किसी अन्य बोर्ड से दसवीं पास व न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक विज्ञान व गणित में भी प्रत्येक में न्यून्तम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो, उनके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, करमलिहाता सीवान में नामांकन के लिए सुनहरा अवसर है। नामांकन के लिए परीक्षा फॉर्म 12 जुलाई को पूर्वाह्न 9.30 बजे पूर्वाहृन तक जमा किया जा सकता है। वहीं, नामांकन के लिए परीक्षा 12 जुलाई को पूर्वाहृ 10 बजे से जवाहर नवोदय विद्यालय में होगी। बहरहाल, जिले में पीएम श्री से चयनित जवाहर नवोदय विद्यालय, करमलिहाता में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा एकादश विज्ञान म...