पिथौरागढ़, नवम्बर 27 -- पिथौरागढ़। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में युवा ग्राम सभा मॉडल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान पंकज बिष्ट ने किया। इस युवा ग्राम सभा में 20 विद्यार्थियों ने सरपंच, सचिव, स्वास्थ्य अधिकारी, और पर्यावरण प्रहरी जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और पर्यावरण के मुद्दे उठाए। विद्यार्थियों ने क्षेत्रों से संबंधित नीतियाँ, समस्याएँ और उनके समाधान प्रस्तुत किए। सदस्यों से सड़क सुधार, खेल मैदान तथा पुस्तकालय विस्तार जैसे कई ज्वलंत मुद्दों पर प्रश्न पूछे। युवा प्रतिनिधियों ने नीतिगत और आर्थिक दृष्टिकोण से इन प्रश्नों का समाधान किया। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रदीप मिश्रा, उपप्रधानाचार्य उत्तम सिंह पाल सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...