महाराजगंज, जुलाई 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज में एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आलोक सिंह रहे। अध्यक्षता प्राचार्य राकेश कुमार राय ने की। कर्नल आलोक सिंह ने कहा कि जिस प्रकार एक सैनिक सीमाओं की रक्षा करता है, उसी प्रकार हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह पर्यावरण की रक्षा करे। आज लगाया गया हर पेड़ आने वाले वर्षों में हमारी धरती के लिए एक हरित प्रहरी की भूमिका निभाएगा। प्राचार्य राकेश कुमार राय ने कहा कि विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम बच्चों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाते हैं और उनमें सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं। नवोदय मित्र संस्था के सचिव पूर्णेन्दु शुक्ला ने बताया कि यह संस्था जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा बना...