गंगापार, दिसम्बर 9 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। जवाहर नवोदय में वर्ष 2026 में कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षा इस बार 13 दिसंबर को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर डेढ़ बजे के बीच दो घंटे तक होनी है। परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर प्रधानाचार्य का मुहर सहित हस्ताक्षर करवाना जरूरी है, सभी परीक्षार्थी समय से आधे घंटे पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। पीएम श्री जवाहर नवोदय मेजा खास के प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रवेश परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने सोमवार को सभी 23 परीक्षा केंद्रों केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्हें परीक्षा सामग्री व कक्ष निरीक्षकों सहित अन्य कार्य करने वालों का मानदेय सौंप दि...