कोडरमा, दिसम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए जिले में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा और प्लस टू हाई स्कूल कोडरमा के अलावा अन्य सभी प्रखंडों में एक-एक परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी अमिताभ ने बताया कि परीक्षा में कुल 2139 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था, जिनमें से 1948 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे जबकि 191 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षा में सफल हुए 80 छात्रों का नामांकन अगले सत्र में कक्षा 6 में लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...