लखीसराय, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा-2026 के सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीईओ यदुवंश राम ने की। बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जवाहर नवोदय विद्यालय बड़हिया के प्राचार्य, सभी केंद्राधीक्षक तथा सीएलओ उपस्थित रहे। बैठक में डीईओ ने निर्देश देते हुये कहा कि परीक्षा का संचालन पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और कदाचारमुक्त ढंग से होना चाहिए। उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि आवंटित परीक्षार्थियों की संख्या के अनुपात में वीक्षण कार्य, कार्यालय व्यय तथा अन्य मदों के लिए आवश्यक मांग पत्र समय पर उपलब्ध कराएं। साथ ही, वीक्षण कार्य हेतु नियुक्त किए जाने वाले वीक्षकों की सूची, तथा आवश्यकता हो तो ...