मधुबनी, दिसम्बर 12 -- मधुबनी,निज संवाददाता । जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 के सफल और शांतिपूर्ण संचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है । यह परीक्षा 13 को तीन केन्द्रों पर होगी। जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार महतो ने बताया कि सभी केन्द्रों पर सख्त निगरानी होगी। परीक्षा तीन केंद्र पोल स्टार सप्ता, इंडियन पब्लिक स्कूल और रीजनल सेकेंड्री स्कूल में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दिन के 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित है, जबकि छात्र-छात्राओं को सुबह 10 बजे तक अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। प्राचार्य ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों और परीक्षार्थियों की भीड़ बढ़ने की संभावना रहती है, ऐसे में यातायात नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसबल की तैनाती र...