गंगापार, अगस्त 20 -- गुनई गहरपुर स्थित पंप मशीन से जवाहर नवोदय मेजा खास को पानी की भरपूर सप्लाई होने लगी है, जिससे पेयजल की समस्या अब नहीं रह गई है। पठारी क्षेत्र होने की वजह से भू जल स्तर काफी नीचे था। सबमर्सिबल संचालित होने पर पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता था। इस बात की जानकारी जैसे ही जवाहर नवोदय समिति को हुई वह मामले को गंभीरता से लेते हुए जवाहर नवोदय से लगभग तीन किलोमीटर दूर मैदानी इलाके के गुनई गहरपुर गांव में एक किसान की जमीन लेकर उसी में नलकूप का बोर करवाकर 15 एचपी का सबमर्सिबल लगवाया, लेकिन जवाहर नवोदय की ऊंचाई अधिक होने से पानी कॉलेज तक नहीं पहुंच सका। विद्यालय तक पानी न पहुंचने की जानकारी इंजीनियरों को हुई तो उन्होंने 15 एचपी की मोटर की जगह तीस एचपी सबमर्सिबल डालकर पानी सप्लाई कर दिया। जवाहर नवोदय में पानी की सप्लाई अच्छी देख शिक...