संतकबीरनगर, अगस्त 12 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। जवाहर नवोदय चयन प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाशाली बच्चों की पहचान कर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना है। सोमवार को कंपोजिट विद्यालय तुलसीपुर के निरीक्षण के दौरान बीईओ ज्ञानचंद्र मिश्र ने बच्चों को नवोदय प्रवेश के लिए आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों और अभिभावकों को आवेदन फार्म भरने के लिए प्रोत्साहित करें। बीईओ ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किए गए हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 9 अगस्त थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव में कई बच्चे आवेदन से वंचित रह गए। इसे देखते हुए समिति ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी है, ताकि कोई भी योग...