अल्मोड़ा, अगस्त 28 -- रानीखेत। 29 अगस्त को अयोध्या में प्रस्तावित संकुल स्तरीय कला महोत्सव के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के 21 छात्रों का दल रवाना हुआ। अयोध्या में रीजनल स्तर हरिद्वार, झांसी, आगरा और लखनऊ के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद प्रतिभागी दिल्ली में प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेंगे। संगीत अध्यापक डीसी जोशी के नेतृत्व में प्रतिभागी रवाना हुए। प्रधानाचार्य डीएस रावत ने बस को रवाना किया और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...