गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम में जिले के विभिन्न विद्यालयों का बेहतर प्रदर्शन रहा। जिलांतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्रा जानवी गुप्ता 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप रही। वहीं डीएवी भवनाथपुर के छात्र शुभ आदित्य 96.8 अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहा। वहीं बीएनटी संत मेरी की स्नेहलता कुमारी ने 96 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरे पर रही। उसी तरह जिला मुख्यालय स्थित आरके पब्लिक स्कूल की समीक्षा कुमारी 95.4 प्रतिशत लाकर चौथे स्थान पर रही। वहीं उसी विद्यालय के हर्ष कुमार यादव ने 95 प्रतिशत अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया। उसके अलावा बीपी डीएवी के छात्र सक्षम मिश्रा और आरके पब्लिक स्कूल के रुद्राक्ष तिवारी, शांति निवास स्कूल के शिवम कुमार ने बराबर-बराबर 94.8 प...