गुमला, नवम्बर 27 -- गुमला। जिला मुख्यालय के जवाहर नगर स्थित श्रीरामायण पूजा स्थल में गुरूवार को शिव मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन अनुष्ठान विधि-विधान के साथ हुआ। पूजन का कार्यक्रम पं. प्रो बीएन पांडेय द्वारा कराया गया। इस दौरान यजमान के रूप में मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अर्जुन पांडेय, महावीर मिश्र,अजीत त्रिपाठी और अमित मिश्रा मौजूद थे। मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर क्षेत्रवासियों में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मंदिर निर्माण समिति के सभी सदस्य सहित नगर के अनेक सनातन धर्मावलंबी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...