कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर। बाइक सवार लुटेरों ने सरेराह महिला की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। शुक्रवार सुबह घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। वायरल वीडियो नजीराबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोपित लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए जिस जगह महिला का इंतजार कर रहे थे वहीं लगे सीसीटीवी में घटना कैद हुई। नजीराबाद थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप ने आरके नगर निवासी अनिता तिवारी संग वारदात हुई है। घटना 5 फरवरी की रात 9 बजे करीब की है। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपितों को तलाश में फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...