उन्नाव, अप्रैल 25 -- उन्नाव, संवाददाता। शुरुवाती भीषण गर्मी के मौसम में बिजली के ट्रांसफार्मर भी दगा दे रहे हैं। बिजली की खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर ओवर लोड हो चुके हैं। इसके कारण शहर में फाल्ट के कारण लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न रही। अब तो ट्रांसफार्मर भी धू धूकर जलने लगे। गुरुवार रात साढ़े बारह बजे ऐसा ही हुआ। शहर के जवाहर नगर निकट मास्टर माइंड स्कूल के पास रखा एक ट्रांसफार्मर धू धूकर जल उठा। लपटे इतनी तेज थी कि मोहल्लेवासी घरों से बाहर आ गए। 450 केवीए के ट्रांसफार्मर में आग की सूचना विभाग को मिली तो अभियंताओ ने आपूर्ति रोकी। इस दौरान कटौती के बाद चार हजार आबादी गर्मी में उबल पड़ी। रातभर उन्हें बिजली के लिए परेशान होना पड़ा। शहरियों ने बताया कि अभी यह हॉल है तो आगे भगवान जाने। जबकि जेई का कहना है, की ओवरलोड की वजह से ऐसा हुआ होगा। ट्र...