हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जवाहर नगर में घरों पर लाल निशान लगाए जाने के विरोध में रविवार को स्थानीय लोगों ने धरना दिया। भीम आर्मी के नेतृत्व में दिए धरने में वक्ताओं ने कहा कि अमृत योजना के नाम पर लोगों को उजाड़ा जा रहा है। कई साल की मेहनत के बाद बनाए गए घरों पर लाल निशान लगाकर हटाने की कार्रवाई की जा रही है। रेलवे के विस्तारीकरण के लिए अमृत योजना के तहत जवाहर नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए घरों पर निशान लगाए गए हैं। रविवार को इसके विरोध में धरना देकर वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में कई दशक से रह रहे लोग घरों पर निशान लगने से मानसिक परेशानी का सामना कर रहे हैं। जल्द कार...