हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जवाहर नगर के बाद अब राजपुरा में भी ऊर्जा निगम के स्मार्ट मीटर का विरोध तेज हो गया है। बुधवार को राजपुरा में मीटर लगाने गई टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान किसी भी स्थिति में मीटर नहीं बदलने देने की चेतावनी दी गई। लोगों के विरोध को देखते हुए टीम को बिना मीटर बदले वापस लौंटना पड़ा। ऊर्जा निगम घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगा रहा है। कई जगहों पर उपभोक्ता इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को वार्ड 12 राजपुरा में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को स्थानीय पार्षद प्रीति आर्या के नेतृत्व में पहुंचे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने कहा कि निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए मीटर बदले जा रहे है। बिजली के निजीकरण की कोशिशों को पूरा नहीं...