हजारीबाग, मई 15 -- बरही चौपारण हिटी तिलैया डैम में गिरी बोलेरो तेज गति में थी। घायल सौरव शर्मा के मित्र संदीप कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी की स्पीड काफी तेज थी। संदीप ने बताया कि वह कोडरमा से बरही घृतढारी समारोह में शामिल होकर लौट रहे बोलेरो सवार जब जवाहर घाट के पास पहुंचे तो चालक ने तेज रफ्तार में होने के कारण बोलेरो अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे डैम में गिर गई। हादसे की सूचना पाकर बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल, एसडीपीओ प्रशांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शिवम गुप्ता समेत बरही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से बोलेरो को डैम से बाहर निकाला गया। वहीं डैम से राहुल सोनकर का शव बरामद कर लिया गया। आशीष का शव की खोजबीन की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशीष का शव डैम में ही है, जिसकी तलाश जार...