फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जवाहर कॉलोनी में पेयजल किल्लत से लोग परेशान हैं। नगर निगम द्वारा टैंकर से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन इसे अपर्याप्त बता रहे हैं। कॉलोनी वासी पेयजल की आपूर्ति बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। जवाहर कॉलोनी में पानी की पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। इस वजह से तीन-चार दिन से यहां पेयजल की समस्या गहरा गई है। नगर निगम प्रशासन द्वारा यहां पर पेयजल आपूर्ति के लिए एक टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। एक टैंकर आने की वजह से गली में लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। कई बार लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हो जाती है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जवाहर कॉलोनी में पिछले काफी समय से पेयजल की समस्या है। गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत और बढ़ जाती है। यदि पाइप लाइन डालनी जरूरी थी तो निगम प्रशासन को गर्मी ...