खगडि़या, दिसम्बर 19 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि जवाहर इंटर विद्यालय, महेशखूंट टेन प्लस टु के अर्थशास्त्र विषय के शिक्षक के रूप में संतोष कुमार सिंह छह महीना पूर्व अपना योगदान दिया। लेकिन अंदर ही अंदर कुछ ओर करने की चाहत पाल रखा था। ।उन्होंने 70 वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया है। संतोष गोगरी थाना क्षेत्र के राटन ग्राम वासी पशुपालक सह किसान छेदी सिंह का पुत्र है । उनकी शैक्षणिक योग्यता अर्थशास्त्र से एमए है ।इससे विद्यालय परिवार में काफी प्रसन्नता है ।और अन्य शिक्षकों का भी मनोबल बढा है प्रधानाध्यापक रीमा कुमारी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही कहा कि हमारे कार्यकाल में यहां से तीन-चार शिक्षक अपनी ऊंचाई को पकड़ चुके हैं। बालकृष्ण कुमार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...