मुजफ्फरपुर, नवम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जवाहरलाल रोड पर रविवार शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब खरीदारी कर लौट रहे एक दंपती के गले में अचानक पतंग का धारदार धागा फंस गया। गले में तेज कट लगने से खून तेजी से बहने लगा और दोनों सड़क किनारे गिर पड़े। घटना देख आसपास के लोग घबरा गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे समाजसेवी रमेश केजरीवाल ने स्थिति को गंभीर देख तुरंत दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाया और नवयुवक समिति के पास लगे चिकित्सा शिविर में पहुंचाकर उनका उपचार करवाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल दंपती की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...