चतरा, अगस्त 15 -- चतरा प्रतिनिधि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। जहां प्रात: 9 बजकर 5 मिनट पर डीसी कीर्तिश्री ध्वजारोहण करेंगी। इस अवसर पर झंडोतोलन, राष्ट्रगान, सलामी परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। इसकी सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। वहीं स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर सभी चौंक चौराहों पर साफ-सफाई और तिरंगा की दुकानें सजी रही। कार्यक्रम स्थल की समुचित साफ-सफाई, रंग-रोगन, लाउडस्पीकर व्यवस्था, पेयजल, बैठक की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता की तैनाती, स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान, परेड की तैयारी, और समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाहरणालय परिसर में प्रात: 8 बजे, फांसी त...