नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम की 102 एकड़ जमीन पर नई स्पोर्टस सिटी बनाई जाएगी, जिसमें खेल से जुड़ी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्पोर्ट्स सिटी के निर्माण को लेकर केंद्रीय युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने काम शुरू कर दिया है। दोहा और ऑस्ट्रेलिया की स्पोर्ट्स सिटी का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही, देशों की स्पोर्ट्स सिटी को लेकर अध्ययन किए जाने की योजना है। सूत्रों का कहना है कि मौजूदा स्टेडियम को पूरी तरह से तोड़कर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर सिटी का निर्माण किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के खेलने, रुकने से लेकर खेल से जुड़ी अन्य सुविधाएं एक ही परिसर के अंदर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही क्लब और मनोरंजन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। सिटी बनाने के लिए खेल मंत्रालय की टीम दोहा को दौरा कर चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया व...