गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- गाजियाबाद। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे प्रथम स्टेट ड्राइव अंडर17 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मैच में जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी को 47 रन से मात दी। 136 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए शौर्य को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 34.1 ओवर में 242 रन बना आउट हो गई। शौर्य चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 रन बनाए। निशांत चौधरी ने 67 रन बनाए। सुफियान को तीन विकेट प्राप्त हुआ। ग्रीन फील्ड क्रिकेट एकेडमी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.4 ओवर में 195 रन पर ऑलआउट हो गई। सुफियान ने 42,मयंक ने 26 देवगय ने 26 रन बनाए। आयुष को तीन विकेट मिला। 136 रन की शतकीय पारी खेलने वाले शौर्य को मैन ऑफ...