गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित जीएमएस क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे प्रथम स्टेट ड्राइव अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने वीनस क्रिकेट एकेडमी को छह विकेट से हराया। गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यशार्थ शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। गुरुवार को मुकाबले में टॉस जीत कर वीनस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 32.3 ओवर में 139 रन पर ही सिमट गई।अर्णव त्यागी ने 48 रन, अनमोल त्यागी ने 18 रन और अलंकृत त्यागी ने 14 रन का योगदान दिया। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की तरफ से गेंदबाजी में यशार्थ शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इसके जवाब में खेलते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय केंद्र ने 26.4 ओवर में चार विकेट...