चक्रधरपुर, जून 21 -- चक्रधरपुर।जवाहरलाल नेहरू कॉलेज परिसर में शनिवार को विश्व योगा दिवस सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में एनएसएस पदाधिकरी प्रो आदित्य कुमार ने उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर प्राचार्य श्रीनिवास कुमार,प्रो नजरूल इस्लाम, प्रो कुमार दास, प्रो भवानी शंकर मिश्रा, मनसा महतो, कृष्ण महतो साहित अन्य छात्र छात्राएं के अलावा शिक्षक उपस्थित हुए। इस दौरान बच्चों ने सूर्य-नमस्कार, मकरासन, कपालभाति, वीरासन आदि कई योगाभ्यास किया। मौके पर शिक्षकों व योग प्रशिक्षकों ने बच्चों को योग के महत्व की जानकारी देते हुए उससे मिलने वाले लाभ को बताया जहां सभी ने योगाभ्यास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...