चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर में मंगलवार 10वीं यूपी बटालियन एनसीसी और आर्मी रिक्रूटमेंट विभाग पटना ने संयुक्त रूप से अग्निवीर भर्ती को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एएस रावत ने अग्निवीर योजना की जानकारी दी। सूबेदार मेजर ने बताया कि अग्निवीर योजना युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में चार साल के लिए सेवा का अवसर देती है। इस योजना से युवा देश की सेवा कर सकते हैं और अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं। कुछ अग्निवीरों को नियुक्ति अवधि पूरी होने के बाद नियमित कैडर में शामिल होने का मौका मिल सकता है। इस मौक पर सीपीआई ए साहू, रिक्रूटमेंट विभाग बरेली के हवलदार अनिल कुमार ने भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर जवाहर लाल नेहरू कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर श्री...