रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- शांतिपुरी। शुक्रवार को बाल दिवस के मौके पर राज्यकीय प्राथमिक विद्यालय शांतिपुरी प्रथम व द्वितीय में संयुक्त कार्यक्रम आयोजित कर पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई। छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू को भारत का प्रथम प्रधानमंत्री व आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में याद किया। उन्होंने बच्चों को कॉपियां व मिष्ठान और आंगनबाड़ी के बच्चों को चॉकलेट भेंट की। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक भगत सिंह मेहता, आशा पांडे, धीरेंद्र सिंह बनकोटी, दिव्या पांडेय, कमला चोहान, दीपा नयाल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...