रांची, अगस्त 18 -- रांची, संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू कला केन्द्र (जेएनकेके), श्यामली रांची ने सोमवार को 43वां वार्षिकोत्सव उत्साह के साथ जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के दयानन्द ऑडिटोरियम में मनाया। इसमें बड़ी संख्या में कला-प्रेमियों, अभिभावकों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि मेकॉन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि वाणिज्यिक निदेशक जयंत कुमार झा थे। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत शास्त्रीय गायन वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सुर लहरी से हुई। इसके बाद तबला वर्ग के विद्यार्थियों ने ताल छन्द प्रस्तुत किया। क्रिएटिव डांस वर्ग ने नव दुर्गा के माध्यम से मां दुर्गा की शक्ति का चित्रण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में जेएनकेके द्वारा वर्षभर आयोजि...