रांची, जुलाई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। संस्था सुर निषाद की ओर से रविवार को जवाहरलाल नेहरू कला केंद्र, मेकॉन कॉलोनी में सेमी क्लासिकल गजल संध्या का आयोजन किया गया। प्रसिद्ध सितार वादक एवं संगीत गुरु पंडित प्रशांत ठाकुर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में संगीत की ऐसी धारा बही, जिसमें श्रोता बहते चले गए। रांची के युवा गायक युवराज मिश्रा ने पहली प्रस्तुति कहां आके रुकने थे रास्ते..., दी। फिर हंस के बोला करो, बुलाया करो..., के साथ संगीतकार संतोष मिश्रा द्वारा रचित यूं ही बेसबब न फिरा करो..., की प्रस्तुति से सभी को सुरों दी दुनिया की सैर कराई। तबले पर सतीश मिश्रा ने उत्कृष्ट संगत प्रदान की। इसके बाद मंच पर आए जमशेदपुर के सुजन चटर्जी, जिन्होंने तो क्या ये तय है कि..., रकीब ए जां, नजर का नूर.., जैसी गजलों की प्रस्तुति दी। तबले पर अमिताभ सेन का...