शामली, अप्रैल 27 -- यूपी द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में श्री जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज गढ़ी पक्की के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 10 का बोर्ड परीक्षा परिणाम 98.34 प्रतिशत और कक्षा 12 का बोर्ड परीक्षा परिणाम 97.52 प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में प्रथम स्थान दिलखुश, द्वितीय स्थान खुशी और तृतीय स्थान हिमांशु कुमार ने प्राप्त किया और कक्षा 12 में कुल 63 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में कक्षा 12 उत्तीर्ण की। कक्षा 10 में शेखर ने प्रथम स्थान, आर्यन ने द्वितीय स्थान और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर प्रबंधक सुरेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने बधाई देते हुए छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने का आशीर्वाद दिया ...