रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- शांतिपुरी, संवाददाता। शांतिपुरी के स्वतंत्रता सेनानी गांव जवाहरनगर में शनिवार देर शाम को आयोजित दो दिवशीय कुमाऊं कप वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी आश्रित दिवान सिंह बिष्ट व ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता शेखर त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच रूद्रपुर स्टेडियम व पंतनगर के बीच खेला गया। जिसमें रुद्रपुर की टीम ने लगातार 25-21 व 25-23 के दो सेटों में अपनी विरोधी टीम को परास्त कर 2-0 से मैच जीत लिया। उद्घाटन मैच के निर्णायक भुवन जोशी व नीरज बिष्ट रहे। जबकि आंखों देखा हाल लक्की चुफाल ने सुनाया। मुख्य अतिथि बिष्ट ने इस प्रकार की प्रेणादाई खेल प्रतियोगिताओं को क्षेत्रीय युवाओं के लिए सुनहैरा मतौका बताया तो ऊर्जा निगम के मुख्य...